महान फुटबॉलर के बेटे ने किया कमाल, पहले ही मैच में गोल कर मचाई धमाल

Thursday, Dec 01, 2016 - 05:24 PM (IST)

मैड्रिड: किसी भी खेल में जब कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है तो उसके लिए यह मैच अहम रहता है। खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत बेस्ट देने की कोशिश करता है। ऐसी ही कोशिश फ्रांस के पूर्व स्टार खिलाड़ी और रियल मैड्रिड के कोच जिनेदीन जिदान के बेटे एंजो ने सीनियर टीम के साथ डेब्यू मैच में की। उन्होंने अपने पहले ही मैच में गोल कर कमाल कर दिया।  

इस गोल के साथ ही यूरोपीय चैंपियन टीम ने कल्चरल लियोनेसा को 6-1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबाल में औसत के आधार पर 13-2 से जीत दर्ज करके अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। वहीं, बार्सिलोना को अंतिम 32 के दौर के पहले मुकाबले में हक्र्युलस ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका। जिडान के चार बेटों में सबसे बड़े एन्जो रीयल की युवा टीम के लिए खेलते रहे हैं।

फ्रांस और रीयल मैड्रिड के महान खिलाड़ी रहे जिदान ने हाफटाइम में उन्हें उतारा। 21 साल के एन्जो ने अपने पिता की प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए गोल किया। जिदान ने कहा कि यदि मैं कोच की हैट उतारकर देखूं तो एक पिता के तौर पर मैं उसके लिए खुश हूं। लेकिन एक कोच के तौर पर मैंने मैच देखा और मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।

Advertising