जलकारोस इंटरनेशनल शतरंज - प्रग्गानंधा के खिलाफ चीन के ली नें खेली अवैध चाल

Friday, May 26, 2017 - 07:54 PM (IST)

जलकारोस,हंगरी  में चल रहे  इंटरनेशनल शतरंज में भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रग्गानंधा के साथ एक अजीबो गरीब वाकया हो गया जब उनके प्रतिद्वंदी चीन के इंटरनेशनल  मास्टर ली नें  नियमों के विरुद्ध किलेबंदी कर ली जिसे प्रग्गानंधा नहीं समझ सके और बात में उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

ली नें चली राजा की अवैध चाल - दरअसल हुआ यूं की शतरंज में राजा के किलेबंदी के लिए बना नियम  यह कहता है की राजा किलेबंदी के पहले हाथी और राजा की यह चाल होनी चाहिए।

पर चीन के ली नें पहले तो अपने हाथी को अपनी जगह से हटा लिया

पर थोड़ी देर बाद ही उसे वापस लाकर किलेबंदी कर ली प्रग्गानंधा अपने खेल में इतने मशगूल थे की उनका ध्यान इस अवैध चाल को नहीं देख सके और इसका फायदा लेते हुए ली ने उन्हे पराजित कर दिया 

(* एक चाल जिसमें राजा हाथी के तरफ दो कदम चलता है और हाथी  राजा के दूसरे तरफ आ जाता है )

शतरंज गाफिक्स चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

निकलेश जैन 

 

 

 

Advertising