38 की उम्र में जहीर खान ने हासिल की खास उपलब्धि

Friday, May 12, 2017 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली टीम के कप्तान जहीर खान ने 38 साल की उम्र में अपने नाम खास उपलब्धि हासिल कर ली है। जहीर ने हर साल होने वाली टी20 लीग टूर्नामेंट में अपने नाम 100 विकेट दर्ज कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पुणे के ओपनर अजिंक्य रहाणे को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। 

100वें मैच को बनाया यादगार
जहीर ने अपने टी20 लीग करियर के 100वें मैच में 100 विकेट हासिल कर इसे यादगार दिन बना लिया। अहम बात यह रही कि उन्होंने मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले बाएं हाथ के गेंदबाजों में सिर्फ आशीष नेहरा ने 100 विकेट हासिल किए थे। 

Advertising