मेरे कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है : चहल

Saturday, Apr 22, 2017 - 07:16 PM (IST)

कोलकाता: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में टी20 मैच में छह विकेट लेने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई और अब वह अधिक जिमेदार महसूस कर रहे हैं। चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘छह विकेट लेने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। मेरे कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है और दबाव भी अधिक है। अब मुझे पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होता है ।’’  

ईडन गार्डन की विकेट बदल गई है और चहल ने कहा कि सपाट विकेट पर गेंदबाजी की चुनौती का उन्हें मजा आ रहा है । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे टर्निंग विकेटों पर गेंदबाजी पसंद नहीं है क्योंकि इसमें बल्लेबाज अधिकांश गेंदों पर चकमा खा जाते हैं। सपाट पिचों पर आप तय कर सकते हैं कि कब स्लाइडर डालनी है और कब गुगली।’’ चहल ने कहा कि हैट्रिक ले चुके सैमुअल बद्री की मौजूदगी से आरसीबी का स्पिन आक्रमण मजबूत हुआ है।  

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे आरसीबी को काफी मदद मिलेगी क्योंकि वह पावरप्ले में गेंदबाजी करता है और मैं बीच के आेवरों में। पवन नेगी 13वें से 15वें आेवर के बीच गेंदबाजी कर सकता है। पिछले साल सिर्फ मैने पावरप्ले और बीच के आेवरों में गेंदबाजी की थी। अब हमारे पास देा स्पिनर हैं जो पावरप्ले फेंक सकते हैं।’’ 

भाषा
 

Advertising