IPL में शानदार जीत के बाद भी युवी को रहेगा इस बात का मलाल
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2016 - 12:48 PM (IST)

बैंगलुरू: युवराज सिंह का आईपीएल खिताब जीतने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया और सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह इस ट्राफी को अपनी आलमारी में विश्व कप खिताब के बराबर ही रखेंगे। पंजाब का यह 34 वर्षीय क्रिकेटर 2 बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुका है, लेकिन आईपीएल ट्राफी जीतने के लिए उन्हें 9 साल का लंबा इतंजार करना पड़ा और अब चैम्पियनशिप जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह अद्भुत अहसास है।
इस बात का रहेगा मलाल
युवराज एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप, 50 आेवर विश्व कप, विश्व टी20, चैम्पियंस ट्राफी और आईपीएल ट्राफी जीती हैं। फिर भी युवराज को एक बात का मलाल रहेंगा कि वह एक खिताब अपने नाम न कर पाएं वह है चैंपियन लीग टी 20 का रिकार्ड। हांलाकि ये टूर्नामैंट बंद हो चुका है। उन्हें ये खिताब न जीतने का हमेशा ही मलाल रहेंगा।
8 साल के बाद आया ये मौका
युवराज ने आईपीएलटी20 डाट काम की वेबसाइट से कहा कि आईपीएल ट्राफी जीतना शानदार अहसास है। मैंने विश्व कप जीते हैं लेकिन आईपीएल ट्राफी कभी नहीं जीती। मैं 8 साल से इस टूर्नामेंट में खेल रहा हूं लेकिन कभी इसे जीता नहीं। यह क्षण आखिर आ गया है।
यह ट्राफी मेरी विश्व कप जीत के साथ ही रहेगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ फाइनल में 38 रन बनाने वाले युवराज ने कहा कि मैंने आईपीएल ट्राफी का स्वाद नहीं चखा था और यह सचमुच शानदार है। इस समय यह ट्राफी मेरी आलमारी में सबसे उपर रहेगी। यह मेरी विश्व कप जीत के साथ ही रहेगी। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाडिय़ों के साथ बढिय़ा तालमेल को इस पहली आईपीएल ट्राफी का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि टीम में काफी उत्साही युवा खिलाड़ी हैं, हमने एक दूसरे साथ अच्छा तालमेल बिठाया।
युवराज ने कहा कि टीम जब कठिन हालात से गुजर रही थी तो हमने मैदान के बाहर काफी समय एक साथ गुजारा। हमने शीर्ष दो में क्वालीफाई नहीं किया था तो हम जानते थे कि अगर हम अपनी क्षमता से खेलते हैं तो हम फाइनल में पहुंचकर इसे जीत सकते हैं। हमने काफी कड़ी मेहनत की।