यूसुफ के जन्मदिन को खास बनाने पहुंचे युवी, रायडू और मुनाफ

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2015 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान के जन्मदिन में टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह, अंबाती रायडू और मुनाफ पटेल ने शामिल होकर इसको बेहद खास बना दिया।   

 
यूसुफ ने अपने 33वें जन्मदिन की पार्टी में बड़ौदा और पंजाब टीम के खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया था। रणजी में बड़ौदा और पंजाब की टीमें आपस में खेल रही हैं। जिसमें टीम इंडिया सिक्सर किंग युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, मुनाफ पटेल और यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान भी शामिल हैं। जन्मदिन के अवसर पर यह सभी दिग्गज एक साथ नजर आए।  इस मौके की तस्वीर खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर पेज पर साझा की। जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। रणजी खेले जा रहे इस मुकाबले में बड़ौदा ने पंजाब को पारी और 115 रन से हरा दिया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News