फिटनेस टेस्ट में फेल हुए युवराज, टीम में वापसी की मुश्किलें बढ़ीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 03:24 PM (IST)

बंगलुरु: भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह बुधवार को एक बार फिर से महत्वपूर्ण यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। टेस्ट का बेंचमार्क 19.5 रखा गया लेकिन युवी थोड़े से प्वाइंट से चूक गए और टीम में उनकी वापसी की उम्मादों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि बंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकादमी में हुए फिटनेस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन पास हो गए हैं।

अब आगे क्या
युवराज सिंह अब पंजाब की ओर से रणजी मैच खेल सकते हैं जो 14 अक्टूबर को शुरू होगा। युवराज ने रणजी ट्राॅफी का पहला मैच नहीं खेला था जिस वजह से उन्हें काॅफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

क्या होता है इस टेस्ट में
यो-यो फिटनेस टेस्ट में 20 मीटर की दूरी पर दो पंक्तियां बनाई जाती हैं। खिलाड़ी लगातार दो लाइनों के बीच दौड़ता है और जब बीप बजती है तो उसे मुड़ना होता है। हर एक मिनट में तेजी बढ़ती जाती है और अगर समय पर रेखा तक नहीं पहुंचे तो दो और 'बीप' के अंतर्गत तेजी पकड़नी पड़ती है। अगर खिलाड़ी दो छोरों पर तेजी हासिल नहीं कर पाता है तो परीक्षण रोक दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News