WATCH VIDEO- तो इसलिए युवी को कहा जाता ''सिक्सर का सरताज''

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह जब खेलते हुए फॉर्म में आ जाएं तो बॉलर के पसीने छुड़वा देते हैं और उनके फैन्स को देखने को मिलते हैं युवी के सिक्सर। जी हां बता दें कि युवराज सिंह को वर्ल्ड क्रिकेट में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में युवी ने एक बार फिर से इस बैटिंग मैजिक को साबित करके दिखाया है। हालांकि यह मैच अंतर्राष्ट्रीय नहीं था लेकिन फिर भी युवी ने इस मैच में लगातार तीन सिक्सर जड़े जिसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। युवी ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान मध्य क्षेत्र टीम के खिलाफ खेले गए एक मैच में अपनी बल्लेबाजी के अनूठे हुनर को दिखाया।
 

मध्य क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 167 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए उत्तर क्षेत्र की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुक्सान पर 163 रन ही बना सकी और मैच 4 रनों से हार गई। इस मैच में युवराज ने सिर्फ 20 गेंदों में चार छक्के लगाते हुए 33 रन ठोके। इनमें से तीन छक्के उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर जड़े। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी युवी के नाम है, जो उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाया था। हालांकि इस सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में युवी ने साबित कर दिया कि मैच कोई भी हो जब उनका बल्ला चलता है तो कोई बड़ा मैजिक जरूर होता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News