युवराज की फार्म और बारिश पर रहेगी दूसरे वनडे में निगाह

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 01:54 PM (IST)

पोर्ट आफ स्पेन: पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत कल यहां जब दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा तो निगाहें युवराज सिंह की फार्म और मौसम पर टिकी रहेंगी।  पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने 39.2 ओवर में जब तीन विकेट 199 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी और इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया। शिखर धवन की 87 रन की पारी और वापसी करने वाले अंजिक्य रहाणे के 62 रन भारतीय पारी के आकर्षण रहे।

मौसम पर किसी का वश नहीं है लेकिन विराट कोहली अगर किसी खिलाड़ी की फार्म से चिंतित होंगे तो वह युवराज हैं जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। चैंपियन्स ट्राफी में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जडऩे के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सात, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 23, पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में 22 और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चार रन बनाए।  युवराज के कौशल और अनुभव पर किसी को संदेह नहीं लेकिन वह 35 साल से अधिक उम्र के हो गये हैं और निश्चित तौर पर उम्र अब उन पर हावी हो रही है। उनका क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं है और कप्तान कोहली उन्हें बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर उपयोग करने की जरूरत नहीं समझते हैं।  

पूर्व भारतीय कप्तान और अंडर -19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में कहा था कि टीम प्रबंधन की स्पष्ट नीति होनी चाहिए कि युवराज 2019 विश्व कप में खेलेगा या नहीं। अब जबकि इसमें केवल 2 साल बचे हैं तब कोहली को युवराज के बारे में जल्द ही कुछ फैसला करना होगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News