INDvsPAK Final: मैदान पर कदम रखते ही युवराज ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 03:42 PM (IST)

लंदन:  भारत के धुरधंर आलराउंडर युवराज सिंह पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में खेलने के साथ ही यह अभूतपूर्व रिकार्ड बना दिया है। जी हां, मैदान पर उतरतें ही युवराज आईसीसी टूर्नामैंटों में 7 फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

पोंटिंग और संगकारा का तोड़ा रिकार्ड 
युवराज इससे पहले आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई जोड़ी कुमार संगकारा तथा माहेला जयवर्धने की बराबरी पर थे जिन्होंने 6-6 बार आईसीसी टूर्नामैंटों के फाइनल खेले थे।   

हासिल कर चुके हैं 300 वनडे खेलने की उपलब्धि
चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में उतरकर 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके युवराज ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्राफी से ही की थी। वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के सदस्य थे। युवराज वर्ष 2002 में चैंपियंस ट्राफी में संयुक्त रूप से विजेता रही भारतीय टीम में शामिल थे।  युवराज 2003 विश्वकप के फाइनल में पहुंचकर उपविजेता रही भारतीय टीम में शामिल थे। वर्ष 2007 में पहले टी-20 विश्वकप में भारत को विजेता बनाने में युवराज की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News