IPL इतिहास में ‘सिक्सर किंग’ युवराज ने हासिल की खास उपलब्धि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 11:56 PM (IST)

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के युवराज सिंह ने आईपीएल सीजन 10 के पहले मुकाबले में अपने नाम खास, उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने आईपीएल इतिहास के करियर में सबसे तेज अर्धशतक लगाया। युवराज ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ  23 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।

युवराज ने बैंगलोर के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर चौका लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया। यह उनकी आईपीएल इतिहास में 11वां अर्धशतक है। वैसे युवराज भाग्यशाली रहे थे कि जब वे 26 रनों पर थे तब उन्हें आसान जीवनदान मिला था। युवराज ने 27 गेंदों में 62 रन बनाने के बाद टाइमल मिल्स के शिकार बने।

उन्होंने अपनी 62 रनों की पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले 2014 में आरसीबी की तरफ से दो बार 24-24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News