युवराज से गुर सीखना चाहता है IPL में 4 करोड़ का बिकने वाला यह खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं जहां उन्हें बचपन के अपने नायक युवराज सिंह के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा।  

लेग स्पिनर राशिद के लिए पिछले 3 महीने किसी सपने जैसे रहे। इस बीच वह और उनके साथी मोहम्मद नबी पिछले महीने आईपीएल नीलामी में आईपीएल से जुडऩे वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने।  आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के ‘घरेलू मैदान’ ग्र्रेटर नोएडा में श्रृंखला खेलने में व्यस्त राशिद ने कहा कि पिछले तीन महीनों में काफी कुछ हुआ है। मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। राशिद ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वह युवराज, डेविड वार्नर, केन विलियमसन और शिखर धवन जैसे खिलाडिय़ों के साथ एक ड्रेसिंग रूम में रहेंगे। आईपीएल पांच अप्रैल से शुरू होना है।  

उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। यह एसोसिएट क्रिकेट से काफी बड़ी है। आईपीएल नीलामी के बाद मैंने और कड़ी मेहनत की है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उन खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा जिनको टेलीविजन पर देखकर मैं बड़ा हुआ हूं।  राशिद हालांकि युवराज से मिलने को लेकर उत्साहित हैं।  

उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही युवराज का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे वास्तव में उनकी आक्रामक शैली पसंद है। उम्मीद है कि मुझे उनके साथ समय बिताने और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा। टाम मूडी, वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन जैसे सहयोगी स्टाफ में शामिल पूर्व खिलाडिय़ों का साथ भी खास होगा। नीलामी के बाद मैंने मूडी सर से बात की और उन्होंने टीम में मेरा स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News