150 रनों की पारी खेलने के बाद युवराज ने दिया बयान

Thursday, Jan 19, 2017 - 07:55 PM (IST)

कटक: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे वनडे में 150 रन की अपनी सर्वोच्च पारी खेलने वाले हरफनमौला युवराज सिंह ने इसे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया। छह साल बाद अपना पहला शतक ठोकने वाले सिंक्सर किंग युवराज ने अपनी पारी की समाप्ति के बाद कहा कि निश्चित, रूप से यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने अपना पिछला शतक 2011 के विश्वकप में जड़ा था। उसके बाद से यह मेरी पहली शतकीय पारी है और इससे मैं खुश हूं। मैं और धोनी अच्छी साझेदारी की कोशिश कर रहे थे और हम इसमें सफल रहे। मैं ज्यादा खतरा मोल नहीं लेना चाहता था इसलिए मैंने ग्राउंड शॉट ज्यादा खेले।

धोनी भारत के समझदार कप्तान
सिक्सर किंग ने कहा कि घरेलू सत्र में मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने संजय बांगर से कहा था कि अगर मैं गेंद को हिट करता हूं तो मैं बड़ा स्कोर बना सकता हूं। धोनी भारत के लिए काफी समझदार कप्तान रह चुके हैं। लेेकिन अब जब वह कप्तान नहीं हैं तो वह खुलकर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने मैच के बारे में कहा कि अगर टीम जल्दी विकेट चटकाने में सफल रहती है तो हम यह मैच जीत सकते हैं। 

युवराज ने बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर
युवराज का यह 14 वां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा वनडे शतक था। उन्होंने 127 गेंदों में 150 रन की अपनी सर्वोच्च पारी में 21 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाए। युवराज ने इसके साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया। युवराज का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन था जो उन्होंने जनवरी 2004 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।  
 

Advertising