Video: शतक लगाते ही युवी हुए भावुक, आखों से निकले आंसू

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: आखिरकार जिस पारी का युवराज सिंह के फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो आज कटक के बराबरी स्टेडियम में खत्म हो गया। कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवराज सिंह ने पांच साल बाद ऐसा कारनामा किया जिसने सब क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। दरअसल युवराज के बल्ले से पांच साल बाद शतकीय पारी निकली है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 2011 विश्व कप में चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। 

युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 मार्च को खेले गए मैच में 123 गेंदों में 113 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। युवराज की इस शतकीय पारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया था। सीरीज शुरु होने से पहले युवराज ने अपने फैंस से वादा किया था कि वो वनडे मैचों में अपना दमखम दिखाएंगे और वापसी की पूरी दावेदारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह टीम में बेहतरीन वापसी करके 2019 विश्व कप में खेलेंगे। 

शतक लगाते ही युवी हुए भावुक
युवराज सिंह के अंतरर्राष्ट्रीय वनडे करियर की यह 14वीं सेंचुरी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी यह चौथी सेंचुरी है। शतक लगाने के बाद युवराज भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। लंबे समय के बाद वो अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। इससे पहले वोक्स ने एक ही ओवर में लोकेश राहुल और फिर कप्तान विराट कोहली को चलता किया। इसके बाद वोक्स ने शिखर धवन को बोल्ड कर तीसरा झटका दिया। धवन ने 11, राहुल ने 5 और कोहली ने 8 रन बनाए। भारत के लिए यह मैच काफी मुश्किल चुनौती बन गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News