धोनी आैर युवराज के भविष्य को लेकर चीफ सेलेक्टर ने दिया बयान

Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी आैर बल्लेबाज युवराज सिंह के भविष्य पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बयान देते हुए कहा कि अचानक इस दोनो खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। 

अचानक नहीं लिया जाएगा फैसला
चीफ सेलेक्टर ने साफ कर दिया कि विश्व कप 2019 से पहले उन पर फैसला लेना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं इस मुद्दे पर कब और कैसे फैसला लेना है। बिना तैयारी के युवी और धोनी के मुद्दे पर अचानक फैसला नहीं लिया जा सकता है। हम देखते हैं कि इस मुद्दे पर कब क्‍या करना है। उन्होंने कहा कि वह सही समय आने पर हम इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर टीम के कप्तान और कोच के साथ मिलकर बात करेंगे। 

तलाशने होंगे इनके विकल्प 
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्राॅफी में ये दोनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन अब टूीम अपनी कुछ गलतियों का सुधार करेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमें देखना होगा कि युवराज सिंह और धौनी जैसे दिग्गजों की भरपाई कौन कर सकता है। पहले हमें इनके विकल्प तलाशने होंगे। बिना तैयारी के टीम से हटाना उल्टा भी पड़ सकता है।'

Advertising