जिस दिन मैं बाइक चलाऊंगा, मां घर छोड़कर चली जाएगीः युवराज

Saturday, Oct 28, 2017 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः  भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह को बाइक चलाना पसंद है लेकिन मां शबनम के कहने पर नहीं चलाते। युवराज ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दाैरान खुलासा किया है कि उन्हें बाइक चलाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने कसम ले रखी है कि जिस दिन मैं बाइक चलाऊंगा वो घर छोड़कर चली जाएंगी। मैं अपनी मां को घर पर रखने के लिए बाइक नहीं चलाता हूं।’ 

कार चलाना है पसंद
युवराज को भले ही बाइक चलाने का माैका नहीं मिलता लेकिन उन्हें कार चलाना बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि मेरे पास मर्सीडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू कार हैं। दो कार मुझे तब मिली थी जब मैंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनी पसंदीदा कार मर्सीडीज है जो उनकी मां की कार है। 

युवराज ने जून में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था और इसके बाद खराब फिटनेस के कारण वो टीम से बाहर हैं। युवराज ने दो बारक यो-यो टेस्स दिया लेकिन वह नाकाम रहे। उनके साथ सुरेश रैना भी टेस्ट पास नहीं कर पाए। बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अगर फिटनेस अच्छी नहीं है और प्रदर्शन अच्छा है तो भी खिलाड़ी को टीम में जगह मिलना नामुमकिन है।

Advertising