क्रिकेटर यूसुफ पठान ने जवानों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां

Thursday, Oct 19, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर सभी रिश्तेदार एक-दूसरे को मिठाइयां और उपहार भेंट करते हैं। वहीं क्रिकेटर यूसुफ पठान ने इस दिवाली में एक ऐसा काम किया, जिसकी तारीफ सभी कर रह है। 


दरअसल,  बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर यूसुफ पठान अपने घर बड़ौदा पहुंचकर एयरपोर्ट पर देखा कि लोग हाथों में मिठाई और उपहार के डिब्बे लिए अपने घर परिवार से मिलने जा रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अपनी ड्यूटी करने में मशगूल हैं। ये देख यूसुफ ने हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को मिठाई खिलाई। जवानों ने भी यूसुफ पठान को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। 
 

बता दें कि यूसुफ पठान ने ट्विटर पर ये तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- त्योहार के दिन भी काम करने वाले जवानों को सलाम करता हूं। मैंने दिवाली के अवसर पर बड़ौदा हवाई अड्डे पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया। इस काम की तारीफ सभी जमकर तारीफ कर रहे है। 
 

 

 

Advertising