युकी फिर से भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से चैलेंजर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे युकी भांबरी एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में 32 पायदान की छलांग लगाकर फिर से भारत के नंबर एक एकल टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं। पिछले सप्ताह उज्बेकिस्तान में कार्शी चैलेंजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले युकी अब 241वें स्थान पर पहुंच गये हैं। 

रामकुमार रामनाथन के 46 पायदान नीचे खिसकने के कारण भी युकी भारतीय खिलाडिय़ों में नंबर एक पर काबिज होने में सफल रहे। रामनाथन कार्शी टूर्नामेंट के पहले दौर में हार गये थे। वह अब 262वें स्थान पर खिसक गये हैं। प्रजनेश गुणेश्वर (270) तीसरे स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना (22) एक पायदान जबकि लिएंडर पेस (52) दो पायदान नीचे खिसके हैं।  महिलाओं की डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा पहले की तरह सातवें स्थान पर बनी हुई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News