पर्सनल लाइफ में ऐसे हैं युजवेंद्र चहल

Thursday, Feb 02, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इस मैच में युजवेंद्र चहल की खास भूमिका रही। 

उन्होंने उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए आखिरी समय में 6 विकेट हासिल किए। इस मैच के हीरो युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे पहले क्रिकेट का नहीं बल्कि चेस यानी शतरंज का खिलाड़ी था और मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था। इन्होंने अंडर-12 की नेशनल किड्स चेस चैंपियनशीप भी जीती थी और इसके अलावा वो अंडर 16 नेशनल चेस चैंपियनशीप का भी हिस्सा रह चुके हैं।  सोशल साइट के जरीए कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं।

Advertising