यूनिस ने संन्यास के बाद अफगानिस्तान का कोच बनने की खबरों से किया इनकार

Saturday, May 13, 2017 - 10:10 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने इन खबरों को खारिज किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेने पर वह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम से कोच के रूप में गुजरेंगे।  

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने कल कहा था कि 39 साल के यूसुफ अफगानिस्तान टीम का कोच बनने को राजी हो गए हैं।  लेकिन यूनिस ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान से कोचिंग की किसी पेशकश को स्वीकार नहीं किया है।  

उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में तीन साल पहले बात हुई थी और अब दोबारा इस पर बात हो रही है। लेकिन फिलहाल मैंने कोचिंग की कोई पेशकश स्वीकार नहीं की है। संन्यास के बारे मैं अपनी भविष्य की योजनाओं पर विचार करूंगा लेकिन फिलहाल अफगानिस्तान की कोचिंग उनमें शामिल नहीं है।’’ 

Advertising