AUSvsPAK : यूनुस खान के नाबाद शतक के बावजूद पाकिस्‍तान टीम का संघर्ष जारी

Thursday, Jan 05, 2017 - 04:31 PM (IST)

सिडनी: यूनुस खान(नाबाद 136) की शतकीय पारी से पाकिस्तान ने तीसरे क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 271 रन बना लिए। वह आस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 267 रन पीछे है और उसके केवल 2 विकेट ही शेष हैं जिससे मेजबान टीम का मैच पर नियंत्रण और मजबूत हो गया है।  

पाकिस्तान की पारी में केवल ओपनर अजहर अली के 71 रन के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज यूनुस ने 279 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बना सके। उनके साथ यासिर शाह 5 रन बनाकर नाबाद हैं। यह यूनुस का 34 वां टैस्ट शतक है।  पाकिस्तानी टीम ने दो विकेट पर 126 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। उस समय अजहर अली 58 और यूनुस 64 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने तीसरे दिन पारियों को आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। लेकिन फिर अजहर तीसरे और दिन के पहले बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए।  

अजहर को मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने रनआउट किया। उन्होंने 159 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए। लेकिन इसके बाद यूनुस के साथ कोई और बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर सका। कप्तान मिस्बाह उल हक 18, असद शफीक 4 , सरफराज अहमद 18, मोहम्मद आमिर 4 और वहाब रियाज 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।  आस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 98 रन पर सर्वाधिक 3 विकेट और हेजलवुड ने 53 रन पर 2 विकेट लिए। स्टार्क और स्टीव ओ कीफे को एक एक विकेट मिला। 

Advertising