हरियाणा के CM योगेश्वर दत्त के गांव को देंगे 10 करोड़ रूपए

Monday, Jan 16, 2017 - 08:01 PM (IST)

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां आेलंपिक पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। इन परियोजनाओं में नहर आधारित पीने के पानी की आपूर्ति, खेतों में सिंचाई के लिए नहर का पानी और गांव भैंसवाल कलां में पक्की सड़क बनाना शामिल है। मुख्यमंत्री गांव में 2012 लंदन आेलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर की शादी में हिस्सा लेने आए थे जो आज शीतल शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंधे।  

नवविवाहित जोड़े को बधाई और आशीर्वाद देते हुए खट्टर ने कहा कि योगेश्वर ने अपनी कड़ी मेहनत से गांव को वैश्विक स्तर पर गौरव दिलाया है। गांव वालों की मांग को स्वीकार करते हुए खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को नहर आधारित पीने के पानी की आपूर्ति और खेतों के लिए नहर आधारित सिंचाई के पानी की आपूर्ति का निर्देश दिया। 
 

Advertising