शादी के बंधन में बंधेंगे योगेश्वर, PM मोदी सहित कई हस्तियों को दिया न्यौता

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली: लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त 16 जनवरी को शीतल के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे। पहलवान योगेश्वर दत्त के घर उनकी शादी की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं। पकवान बनने लगे हैं और मंगल गीत गाए जाने लगे हैं । घर पर रिश्तेदारों की चहल पहल शुरू हो गई है। योगेश्वर 16 जनवरी को कांग्रेस नेता की बेटी शीतल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। परिवार के लोगों ने शादी का कार्यक्रम दिल्ली के नरेला में जीटी रोड पर द जेहाल गार्डन में रखा है। घुड़चढ़ी शाम चार बजे रखी गई है और पांच बजे गांव से बारात रवाना होगी।   

यह शादी हर तरह से खास होगी, क्योंकि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री विजय गोयल, मुरली मनोहर जोशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खेल मंत्री अनिल विज, प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों को न्यौता दिया है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह और आमिर खान को कुश्ती सिखाने वाले भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई को भी न्यौता दिया गया है। इनके अलावा भारत के स्टार खिलाड़ी सुशील कुमार, वीरेंद्र सहवाग, सायना नेहवाल, गीतिका जाखड समेत अन्य खेल सितारे भी योगेश्वर की शादी में बाराती बनेंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News