लिवरपूल से जुडऩे वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने यान (Pics)

Sunday, Dec 20, 2015 - 05:06 PM (IST)

लंदन: ढांडा लिवरपूल फुटबाल क्लब के साथ प्रोफेशनल रुप से जुडऩे वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बर्मिंघम में जन्मे 17 वर्षीय यान को लिवरपूल की डायरेक्टर एलेक्स इंगलथोर्प अकादमी ने अनुबंधित किया है। यान को अकादमी ने ढाई वर्ष के लिए अनुबंधित किया है। यान वर्ष 2013 में वेस्ट ब्रोम छोड़कर रेड्स अकादमी से जुड़े थे।   

इंग्लैंड की तरफ से अंडर-16 और अंडर-17 वर्ग में खेल चुके मिडफील्डर यान स्वानसी क्लब के नील टेलर के बाद शीर्ष क्लब से अनुबंधित होने वाले दूसरे ब्रिटिश-एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। यान को वर्ष 2013 में एशियन फुटबाल अवार्ड के दौरान अपकमिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला था।  

Advertising