WWE के इस रुल्स से रेसलर्स की हो सकती है मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2016 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: WWE का खेल बहुत ही खतरनाक खेल है। इस खेल में ऐसे रुल्स फोलो किए जाते है जिससे रेसलर्स की जान भी जा सकती है। ''द ग्रेट खली'' रेसलिंग इवेंट में भी WWE के रूल्स ही फॉलो हो रहे हैं जो कि काफी खतरनाक है।
 
जानिए में इस्तेमाल होने के रुल्स
-नियम के मुताबिक फाइट में कोई भी रेसलर फाइट का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी रेसलर की पिटाई कर सकता है। 
-इस फाइट में हथियार का इस्तेमाल कर सकते है यानि कि रेसलर चीयर जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर सकते है। 
-रिंग के अंदर और बाहर भी हार जीत कांउट हो सकती है यानि कि घायल रेसलर कही भाग नहीं सकता है, अगर वह रिंग के बाहर भी जाता है तो दूसरा रेसलर उसे वहां भी पिटकर हरा सकता है। 
-wwe में चोक लगा सकते है, अधिक देर तक चोक लगाने से रेसलर की मौत भी हो सकती है। 
-रेसलर दूसरे पक्ष के रेसलर के कही पर भी पंच मार सकता है चाहे उसका चेहरा ही खराब हो जाएं।
-रेसलर दूसरे पक्ष के रेसलर को लगी रस्सी क बाहर फेंक सकते है. इस तरह उचाई से गिरने से रेसलर के गंभीर चोट भी लग सकती है। 
 
 
बात दें कि एक फाइट के दौरान खली गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे लेकिन महज 6 घंटों के बाद वह बिल्कुल फिट हो गए। फिट होते ही उन्होंने विदेशी रेसलर्सों को ललकारा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News