उरी हमला: रेसलर योगेश्वर बोले, पाकिस्तान के साथ खेल व अन्य संबंध खत्म हों

Monday, Sep 26, 2016 - 02:23 PM (IST)

रोहतक: उरी में आर्मी पर हुए आतंकी हमले के बाद देश की जनता में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा चरम पर है। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी पाकिस्तान के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। रोहतक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योगेश्वर ने कहा कि आतंकवाद को आश्रय देने वाले पाकिस्तान के साथ हमें कोई सम्बंध नहीं रखना चाहिए, साथ ही उन्होंने शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रित परिवारों के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपए मुआवजे समेत अन्य सरकारी सहायता मुहैया करवाए जाने की मांग भी उठाई।

मीडिया से बातचीत में योगेश्वर दत्त ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह की हरकतें कर रहा है वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त के बाहर हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के खेल संबंधों को समाप्त कर देना चाहिए। योगेश्वर ने कहा कि हिंदुस्तान ने कभी बस चलाई तो कभी रेल तो कभी खेलों के माध्यम से भाईचारा मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए लेकिन पाकिस्तान इसे लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है।


Advertising