विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड - अर्मेनिया को हराकर भारत सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 05:36 PM (IST)

( Photo - Amruta Mokal & ChessBase India ) 

अहमदाबाद ,गुजरात , (निकलेश जैन )  विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में दूसरे दिन के बाद हुए तीन राउंड में भारत ए ( इंडिया ग्रीन ) और रूस की टीम नें अपने तीनों मैच मे जीत के बाद सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है और अब चौंथे राउंड में यह दोनों टीम आपस में मुक़ाबला खेलेंगी । 

दूसरे दिन  हुए दूसरे राउंड के मुक़ाबले में भारत ए नें पहले टर्की को 3-1 से पराजित किया इस जीत में आर्यन चोपड़ा नें ओजेन डेनिज को तो प्रग्गानंधा नें एकिन बारिस को हार का स्वाद चखाते हुए भारत की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई , जबकि निहाल सरीन और आर वैशाली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले और 

उसके बाद तीसरे राउंड में मजबूत टीम अर्मेनिया के खिलाफ भारत के लिए आर्यन चोपड़ा की हकोबयन अरम की हाथो हार और प्रग्गानंधा का मैच सर्गस्यान शांत से ड्रॉ होने से भारत पिछड़ने लगा था पर  निहाल सरीन नें मिर्ज़ोयन डेविड और इनयान पी नें घरीब्यान ममिकोन को पराजित कर भारत को 2.5-1.5 से जीत दिला दी । 

भारत बी ( इंडिया रेड ) को आज दूसरे राउंड में मंगोलिया के हाथो 2.5-1.5 से हार झेलनी पड़ी पर तीसरे राउंड में उन्होने भारत सी (इंडिया ब्लू ) को इसी अंतर से पराजित कर वापसी की कोशिश की जबकि इंडिया ब्लू नें  आज पहले मलेशिया से  2-2 से ड्रॉ खेला था । 

तीन राउंड के बाद भारत ए और रूस 6 अंक के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,ईरान और उज्बेकिस्तान 5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर ,जबकि कजाकिस्तान ,कनाडा ,अर्मेनिया ,बेलारूस ,इज़राइल ,अर्जेन्टीना ,इंडिया रेड टर्की ,मंगोलिया और थाईलैंड 4 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News