विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: भारत का अभियान बिना पदक समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 08:07 PM (IST)

पेरिस: बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पुरूषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के अपने रेपेचेज दौर में हार गए जिससे भारत ने अपना अभियान एक भी पदक जीते बिना निराशाजनक तरीके से समाप्त किया। दिलचस्प बात है कि यह लगातार दूसरी विश्व चैम्पियनशिप है जब भारतीय पहलवान खाली हाथ वापस लौटे हैं। पिछले साल बुडापेस्ट में पिछले टूर्नामेंट में भी देश कोई पदक नहीं जीता पाया था।

आज अंतिम 16 में हारने के बावजूद बजरंग के पास कांस्य पदक के प्ले आफ दौर में जीतने का अच्छा मौका था लेकिन वह मौकों का फायद नहीं उठा सके। हाल में एशियाई चैम्पियन बने बजरंग से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह अपने तुर्की के प्रतिद्वंद्वी मुस्तफा काया को रेपेचेज बाउट में पस्त करने में असफल रहे और 3-8 से हार गये। भारत के 24 सदस्यीय दल में से कोई भी पोडियम में जगह नहीं बना सका क्योंकि सभी अपने संबंधित वजन वर्गों के शुरूआती दौर में बाहर हो गये। मुख्य दौर में कोई भी पहलवान लगातार दो बाउट नहीं जीत सका।

यहां तक कि जो अपने प्रतिद्वंद्वियां के शानदार प्रदर्शन से रेपचेज में पहुंचने में सफल हुए, वो भी कोई फायदा नहीं उठा सके। कोई भी भारतीय इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कांस्य पदक के प्ले आफ में भी नहीं पहुंच सका। आज दौड़ में शामिल चार भारतीयों में से तीन ने अपने क्वालीफिकेशन दौर पार कर लिये, सिर्फ अमित धनकड़ (70 किग्रा) ही ऐसा नहीं कर सके जो कजाखस्तान के अकजुरेक तानातारोव से 2-9 से हार गए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News