भारत में आयोजित विश्व कप मेरे लिए विशिष्ट अनुभव: कार्लोस

Saturday, Oct 21, 2017 - 07:18 PM (IST)

कोलकाता: फीफा अंडर 20 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश कर रहे भारत को आज ब्राजील के मुख्य कोच कार्लोस अमादेयु का समर्थन मिला जिन्होंने आज कहा कि यहां अंडर 17 विश्व कप का अनुभव उनके लिए विशिष्ट रहा है। जर्मनी के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल की पूर्व संध्या पर अमादेयु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंडर 17 विश्व कप के इतिहास में पहली बार हमने इस तरह की कवरेज देखी है। यह इस तरह की प्रतियोगिता और भारत के लिए बड़ा बदलाव लाने वाली हो सकती है।’’

दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने के मामले में कोलकाता सबसे आगे चल रहा है और फीफा अंडर 17 विश्व कप भारत 2017 के आंकड़ों के अनुसार प्री क्वार्टर फाइनल चरण के बाद स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। भारत इस तरह दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने के मामले में इतिहास के सबसे सफल फीफा अंडर 17 विश्व कप बनने के करीब पहुंच गया है।

अमादेयु ने कहा, ‘‘आप इस तरह की बेजोड़ कवरेज के साथ परफेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। आपको बधाई और हम कल बेहतरीन मैच की उम्मीद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्शक, प्रशंसक, मीडिया है जो इस तरह के मैच जीतते हैं। मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं और बधाई भी क्योंकि आप इस तरह के प्यार के साथ प्रतियोगिता को कवर कर रहे हैं।’’  

Advertising