महिला से अभ्रदता को लेकर विवादों में गेल, बिग बैश लीग से हो सकते हैं निष्कासित

Friday, Jan 08, 2016 - 11:00 AM (IST)

मेलबर्न: पिछले साल विश्वकप के दौरान एक महिला के साथ कथित अशिष्टता के आरोपों से घिरे वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को बिग बैश लीग (बीबीएल)से निष्कासित किया जा सकता है।   
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गेल के खिलाफ लगे इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है और यदि गेल जांच में दोषी पाए जाते हैं तो सीए उन्हें बिग बैश लीग से निष्कासित कर सकता है।  सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार एक महिला ने पहचान न बताने की शर्त पर खुलासा कर गेल पर सिडनी क्रिकेट मैदान के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाया था। हालांकि गेल का प्रबंधन देखने वाले ग्रुप इनसिग्निया ने इन खबरों का खंडन किया है। 
 
प्रबंधन की तरफ से जारी एक एक बयान में कहा गया है, गेल इन आरोपों का खंडन करते हैं और फेयरफैक्स मीडिया के खिलाफ उनकी छवि खराब करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि अगर महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो गेल बीबीएल से बाहर हो सकते हैं। बीबीएल के अध्यक्ष एंथोनी इवेरार्ड ने कहा है कि गेल के इस तरह के व्यवहार को यहां बर्दाशत नहीं किया जाएगा। 
Advertising

Related News

लीजेंड्स लीग में प्रदर्शन के लिए फॉर्म में रहना जरूरी है : सुरेश रैना

यूपीटी20 लीग : लखनऊ फॉलकन्स को हरा Rinku Singh की मेरठ मार्विक्स फाइनल में

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

धोनी लेंगे IPL से रिटायरमेंट ! रैना बोले- हमें उनकी लीजेंड्स लीग खेलने की उम्मीद

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

नेशंस लीग : एमबापे के बिना भी जीता फ्रांस, बेल्जियम को 2-0 से हराया

अमेरिका का ऑलराउंड प्रदर्शन, विश्वकप लीग 2 एकदिवसीय मैच में नामीबिया को हराया

OTD 2007 : क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप में खेली थी आक्रामक पारी, 57 गेंदों में बना दिए थे 117 रन

सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में कांस्य पदक जीता

डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले, कड़ा होगा मुकाबला