महिला से अभ्रदता को लेकर विवादों में गेल, बिग बैश लीग से हो सकते हैं निष्कासित

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2016 - 11:00 AM (IST)

मेलबर्न: पिछले साल विश्वकप के दौरान एक महिला के साथ कथित अशिष्टता के आरोपों से घिरे वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को बिग बैश लीग (बीबीएल)से निष्कासित किया जा सकता है।   
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गेल के खिलाफ लगे इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है और यदि गेल जांच में दोषी पाए जाते हैं तो सीए उन्हें बिग बैश लीग से निष्कासित कर सकता है।  सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार एक महिला ने पहचान न बताने की शर्त पर खुलासा कर गेल पर सिडनी क्रिकेट मैदान के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाया था। हालांकि गेल का प्रबंधन देखने वाले ग्रुप इनसिग्निया ने इन खबरों का खंडन किया है। 
 
प्रबंधन की तरफ से जारी एक एक बयान में कहा गया है, गेल इन आरोपों का खंडन करते हैं और फेयरफैक्स मीडिया के खिलाफ उनकी छवि खराब करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि अगर महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो गेल बीबीएल से बाहर हो सकते हैं। बीबीएल के अध्यक्ष एंथोनी इवेरार्ड ने कहा है कि गेल के इस तरह के व्यवहार को यहां बर्दाशत नहीं किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News