विश्व शतरंज चैंपियनशिप - कार्लसन और करूआना की दूसरी बाजी भी अनिर्णीत

Sunday, Nov 11, 2018 - 08:36 PM (IST)

लंदन ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप में हुआ दूसरा मुक़ाबला भी बराबरी पर समाप्त हो गया और दो राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 1-1 अंको पर खेल रहे है । पहले राउंड में काले मोहरो से जीत के काफी नजदीक जाकर भी चूक जाने वाले मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें दूसरे राउंड में  सफ़ेद मोहरो से वजीर के खाने के प्यादे को दो घर आगे बढ़ाकर खेल की शुरुआत की और करूआना नें जबाब दिया क्यूजीडी ओपनिंग में खेल को पहुंचा दिया ।

पूरे खेल में जहां कार्लसन के मोहरे सक्रिय थे और उनके दो प्यादे बेहद कमजोर तो करूआना के प्यादो  की संरचना तो शानदार थी पर उनके मोहरे उतने सक्रिय नहीं थे खेल में अंत में जाकर कार्लसन नें सही समय पर स्थिति को भांपते हुए खेल को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया और मैच 49 चालों में ड्रॉ रहा । अब अगला मैच एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा । 12 राउंड के इस मुक़ाबले में अब 10 राउंड खेले जाने बाकी रह गए है । 

राउंड 2 के इस मुक़ाबले का विडियो हिन्दी विश्लेषण ( चेसबेस इंडिया हिन्दी के सौजन्य से )

एक नजर दोनों राउंड के मुक़ाबले पर 

Niklesh Jain

Advertising