वैस्टइंडीज ने भारतीय महिलाओं को 3-0 से धो डाला

Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:43 PM (IST)

विजयवाड़ा: विश्व चैंपियन वैस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय ट्वंटी 20 मुकाबले में मंगलवार को 15 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली और भारतीय टीम से एकदिवसीय सीरीज में मिली 0-3 की हार का बदला चुका लिया। वैस्टइंडीज ने अपने ओपनरों हैली मैथ्यूज (47) और कप्तान साराह टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारियों से 4 विकेट पर 139 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पूनम यादव ने 25 रन पर 2 विकेट, एकता बिष्ट ने 21 रन पर एक विकेट और झूलन गोस्वामी ने 21 रन पर एक विकेट लिया।  


भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय अपने 3 विकेट मात्र 32 रन पर गवां दिये थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 60 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 31 रन बनाकर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगाई मगर भारतीय टीम 3 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाये लेकिन टीम को जीत की मंजिल पर नहीं पहुंचा सकीं। भारत ने इससे पहले 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से जीती थी लेकिन ट्वंटी 20 फॉर्मेट में वे अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके और विश्व चैंपियन की श्रेष्ठता के आगे समर्पण कर दिया। 
 

Advertising