महिला विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 35 रन से हराया

Saturday, Jun 24, 2017 - 10:40 PM (IST)

डर्बी: स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने आईसीसी महिला विश्वकप टूर्नामेंट में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को 35 रन से विस्फोटक जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट का मजबूत स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड की चुनौती को 47.3 ओवर में 246 रन पर धवस्त कर दिया। 

भारत ने इस तरह आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। उसे इस जीत से दो अंक हासिल हुए। शीर्ष क्रम की भारतीय बल्लेबाजों के अर्धशतकों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने 47 रन पर तीन विकेट,शिखा पांडेय ने 35 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 51 रन पर एक विकेट लिया। भारतीय फील्डरों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते चार इंग्लिश बल्लेबाजों को रन आउट किया। इंग्लैंड की तरफ फ्रान विल्सन ने सर्वाधिक 81 रन और कप्तान हीथर नाईट ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 30 रन जोड़ कर गंवा दिए। 
 

Advertising