महिला हॉकी : भारत ने मलेशिया को 3-1 से पीटा

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 09:07 PM (IST)

बैंकॉक: भारत ने चौथे महिला अंडर 18 एशिया कप के आखिरी पूल मैच में मलेशिया को 3-1 से हराकर अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक तीन गोल मलेशिया के खिलाफ दागे। दोनों टीमों ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की और दोनों को पेनल्टी हासिल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया। मलेशिया को पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ लेकिन भारत ने बेहतरीन रक्षात्मक शैली अपनाकर इसे विफल कर दिया।   

खेल के पहले हाफ में मनप्रीत कौर ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोलकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद हाफ टाइम तक भारत ने 1-0 की बढ़त को बनाये रखा। भारत ने दूसरे हाफ में भी लय बरकरार रखी और मलेशिया को जमकर टक्कर दी। भारत को दूसरे हाफ के 39वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे पूनम ने गोल में बदलने में थोड़ी भी गलती नहीं की। मलेशिया की तरफ से नुरामिराह शकीराह ने 40वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-1 से पहुंचा दिया। इसके बाद 46वें मिनट में भारत की लालरेमसियामी ने गोलकर भारत को 3-1 से बढ़त दिला दी और अंतत: यह बढ़त कायम रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News