महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप - आठवाँ मैच ड्रॉ , जू वेंजुन खिताब से एक जीत दूर

Wednesday, May 16, 2018 - 02:37 PM (IST)

शंघाई , चीन ,( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में  राउंड 8 का मैच ड्रॉ रहने के  बाद अब विश्व नंबर 2 चीन की जू वेंजुन हमवतन और मौजूदा विश्व चैम्पियन तान होंजई के खिलाफ एक अंक की बढ़त के साथ  खिताब के और करीब आ गयी है । हालांकि अभी दो मैच बाकी है और लगातार दो हार उनका सपना तोड़ भी सकती है । आज हुए मैच में क्वीन पान ओपनिंग में  सफ़ेद मोहरो से खेल रही जू और काले मोहरो से खेल रही तान में से किसी नें भी कोई खतरा नहीं उठाया और मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ । 

बस दो राउंड बाकी ! - अब जब सिर्फ 2 राउंड बाकी है 4.5 अंक पर खेल रही जू को एक जीत या दो ड्रॉ से एक अंक अगर मिला तो वह विश्व महिला शतरंज का ताज हासिल कर लेंगी जबकि अगर मौजूदा विश्व चैम्पियन तान को अपना खिताब बचाने के लिए लगातार दो जीत की जरूरत है । अगर एक मैच तान नें जीता और एक ड्रॉ रहा तो खिताब  5.5-5.5 अंक पर बराबरी पर रहने से टाईब्रेक से विश्व चैम्पियन तय किया जाएगा 

Punjab Kesari

Advertising