चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखूंगा अपना बेहतरीन प्रदर्शन: वोक्स

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 05:47 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल 10 में अपनी शानदार फार्म को जून में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में भी जारी रखना चाहते हैं। 28 वर्षीय वोक्स आईपीएल 10 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से अब तक 13 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं और वह कोलकाता के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन अब वह स्वदेश लौट चुके हैं। 

वोक्स को अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद वह एक जून से अपने ही घर में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा लेंगे।  वोक्स ने कहा कि वनडे टूर्नामेंट में खेलने के लिए टी-20 क्रिकेट का अनुभव होना काफी महत्त्वपूर्ण होता है। 

टी-20 की तरह ही एकदिवसीय क्रिकेट में भी आपको डैथ ओवरों में गेंदबाजी करनी होती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि अपनी इस फार्म को वनडे में भी जारी रखूंंगा। कोलकाता की टीम ने वोक्स को उनके आधार मूल्य से भी अधिक कीमत दो करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था। वोक्स ने कहा कि आईपीएल में खरीदे जाने से पहले उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा था।  

वार्ता 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News