कोहली के विनिंग सिक्स के साथ भारत ने कैरेबियाई धरती पर सीरीज जीत की लगाई हैट्रिक

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 10:59 AM (IST)

किंगस्टन : कप्तान विराट कोहली के शतक से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज पर 8 विकेट की आसान जीत के साथ 5 मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीत ली।  

भारत ने करवाई अच्छी गेंदबाजी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने वापसी कर रहे मोहम्मद शमी (48 रन पर 4 विकेट) और उमेश यादव (53 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से वैस्टइंडीज को 9 विकेट पर 205 रन ही बनाने दिए। चोट के बाद वापसी करते हुए शमी का यह दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच है। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 98 गेंद में 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि उनके भाई काइल होप ने 46, कप्तान जेसन होल्डर ने 36 रन और रोवमैन पावेल ने 31 रन का योगदान दिया।   
कोहली के शतक के बदौलत जीता मैच
इसके जवाब में भारत ने कोहली (नाबाद 111) की सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (51 गेंद में 39 रन) के साथ दूसरे विकेट की 79 और 3 साल से अधिक समय में दूसरा वनडे खेल रहे दिनेश कार्तिक (52 गेंद में नाबाद 50) के साथ तीसरे विकेट की 122 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 36.5 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की।   

विंडीज में लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत
टीम इंडिया ने इस सीरीज को जीतकर कैरेबियाई धरती पर सीरीज जीत की हैट्रिक कर ली है। इससे पहले भारत ने साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। वहीं, साल 2011 में सुरेश रैना की कप्तानी में 3-2 से सीरीज जीती थी। वहीं कैरेबियाई धरती पर ओवरऑल ये भारत की चौथी वनडे सीरीज जीत है। दोनों देशों के बीच यहां कुल 8 सीरीज हुई हैं, दोनों टीमों ने 4-4 सीरीज जीती हैं। भारत ने सौरव गांगुली (2002), एमएस धोनी (2009), सुरेश रैना (2011) और विराट कोहली (2017) की कप्तानी में वहां वनडे सीरीज जीती हैं।

कोहली ने करियर का 28वें वनडे शतक
कोहली ने अपने 28वें एकदिवसीय शतक के दौरान 115 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के मारे।  भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अल्जारी जोसेफ के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन (04) का विकेट गंवाया लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। धवन ने एविन लुईस को कैच थमाया।  


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News