हार के बाद बोले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन, कहा आज का प्रदर्शन दयनीय

Sunday, Oct 30, 2016 - 12:03 AM (IST)

विशाखापट्टनम: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में 79 रन पर ढेर होने के अपनी टीम के प्रदर्शन को ‘दयनीय’ करार दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 269 रन बनाये और पांचवां वनडे में 190 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया था।  

विलियमसन ने मैच के बाद कहा,‘‘भारत ने पूरी श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन पर गौर करना बेहद मुश्किल था। आप हारें या जीतें आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हो लेकिन आज का प्रदर्शन तो दयनीय था।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 20 रन के आसपास आठ विकेट गंवाना तो कतई स्वीकार्य नहीं है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलने से आपको सीख मिलती है। हार से कड़ा सबक मिलता है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम इससे सीख लें।’’ 

विलियमसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के लिए इस दौरे में कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे। उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट श्रृंखला बेहद कड़ी थी और वनडे श्रृंखला में हमने मुश्किल पिचों पर कड़ी चुनौती पेश की। यह अच्छा प्रयास था। हमें गर्व है कि हमने हर मैच में सीख ली लेकिन आज उसका नमूना पेश नहीं कर पाये। इसके अलावा कुछ खिलाडिय़ों जैसे टाम लैथम ने बल्लेबाजी में और मिशेल सैंटनर ने एक आलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 

Advertising