त्रिकोणीय श्रृंखला में एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे: जैकीचंद

Thursday, Aug 17, 2017 - 08:57 PM (IST)

मुंबई: भारतीय फुटबॉल टीम के विंगर जैकीचंद सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम अति आत्मविश्वासी नहीं है और शनिवार को यहां शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला में एक बार में एक मैच पर ध्यान देगी। भारत को 19 अगस्त को मारिशस का सामना करना है जबकि टीम 24 अगस्त को सेंट एवं नेविस से भिड़ेगी। यह पांच सितंबर को मकाऊ के खिलाफ होने वाले एशियाई एएफसी कप क्वालीफायर मुकाबले की तैयारी का हिस्सा है।

जैकीचंद ने यहां टीम के ट्रेङ्क्षनग सत्र से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें थोड़ा दबाव लेना होगा। हम दिन प्रतिदिन बेहतर और निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम बन रहे हैं। हम अति आत्मविश्वासी नहीं हैं। लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’’  टीम में युवा खिलाडिय़ों को मौका देने के बारे में पूछने पर जैकीचंद ने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी शुरुआती एकादश में अपनी जगह चाहता है। हम एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं लेकिन हम खुले तौर पर ऐसा नहीं कर सकते। हमें पता है कि अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रेङ्क्षनग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हमें चुन लिया जाएगा।’’  

Advertising