भारतीय स्कूल शतरंज टीम नें जीता व्हाइट रुक इंटरनेशनल का खिताब

Monday, Jun 11, 2018 - 10:14 PM (IST)

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) भारतीय स्कूल शतरंज टीम नें रूस में होने वाले विश्व के सबसे बड़े स्कूल स्तर के 49 वे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया । रूस में आयोजित होने वाली यह स्पर्धा पूरी तरह रूस के खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित होती है और ना जाने कितने विश्व चैम्पियन इसी स्कूल स्पर्धा में प्रतिभागिता कर चुके है । प्रतिवर्ष की तरह रूस के विभिन्न प्रांतो से 79 टीम व विभिन्न देशो की एक प्रमुख  स्कूल टीम इसमें प्रतिभागिता करती है । मात्र 13 साल के अंदर आयु वर्ग में खेली जाने वाली इस स्पर्धा में मेजबान रूस के अलावा भारत ,अर्मेनिया , बेलारूस , चेक गणराज्य , इंग्लैंड ,फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , एस्टोनिया ,जैसी कुल मिलाकर 100 टीमों नें प्रतिभागिता की जिसमें भारत नें 9 राउंड में सर्वाधिक 33.5 अंक बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया , दूसरे स्थान पर रूस की  स्वेर्द्लोव्स्क प्रांत स्कूल टीम 25.5 अंको के साथ रही जबकि रूस की ही सेंटपीट्स्बर्ग 24 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही । 

भारत की टीम की कप्तानी डी गुकेश कर रहे थे जबकि टीम के अन्य सदस्यों में मेण्डोंका ल्यूक ,रक्षिता रवि और सविता श्री शामिल रही । वेल्लामल स्कूल चेन्नई की टीम ही इस स्पर्धा के लिए भारतीय दल के रूप में चयनित हुई थी 

Punjab Kesari

Advertising