जब इस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटा दिए 77 रन

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने क्रिकेट मैदान में एक ओवर में 36 रन लगते तो देखें होंगे पर कभी एक ही ओवर में 77 रन लगने के बारे में नहीं सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में बताएंगे जिसने एक ओवर में 77 रन लुटा दिए। यह घटना 20 फरवरी 1990 में खेले गए फस्र्ट क्लास मैच के दौरान घटी, जब न्यूजीलैंड की दो घरेलू टीमें कैंटबरी और वेलिंगटन के बीच मैच खेला गया था।

वेलिंगटन की टीम ने आखरी दिन कैंटबरी को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया। कैंटबरी टारगेट का पीछा करते हुए 108 रन पर अपने 5 विकेट गंवा बैठी। मैच पूरी तरह वेलिंगटन के पक्ष में झुकता हुआ नजर आ रहा था। रोजर फोर्ड और जर्मन ली मैच में टिक गए और खेल ड्रॉ की ओर जाने लगा। वेलिंगटन के कप्तान ने सोचा की विपक्षी टीम को खुल कर खेलने का मौका देना चाहिए जिस दौरान वह गलती करे और अपनी विकेट गवां दें। लाथम ने गेंद बर्ड विन्से को दी लेकिन उन्होंने अपने ओवर में 77 रन लुटा दिए।

ऐसे पड़े 77 रन 
विन्से ने इस ओवर में 22 गेंदें फेंकी। उनकी पहली 17 गेंदो में से सिर्फ एक ही गेंद सही थी, जिसमें उन्होंने 72 रन लुटा दिए। यह रन बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि जर्मन ली ही थे। विन्से ने पूरे ओवर में 77 रन लूटा दिए। इस ओवर में क्रमश 0, 4, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 1, 4, 1, 0, 6, 6, 6, 6, 6, 0, 0, 4, 0, 1 रन बने। लेकिन बावजूद इसके कैंटबरी जीत हासिल करने में नाकाम रहा और वेलिंगटन ने 1 रन से मैच जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News