यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाला

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 03:47 PM (IST)

डोमिनिका:  स्टार गेंदबाज यासिर शाह के 3 विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के 218 रन पर 5 विकेट झटककर उसे मुश्किल में डाल दिया।  

तीसरे दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में पांच विकेट पर 218 रन बना लिये हैं और वह अभी भी पाकिस्तान के पहली पारी के 376 रन से 158 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिये करारे झटके की बात है कि 5 विकेट के अलावा पारी में 60 रन बनाने वाले रोस्टेन चेज रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। 

 वेस्टइंडीज की पारी की दिलचस्प बात रही कि उसके सभी बल्लेबाजों ने जमने के बाद अपने विकेट गंवाये। क्रेग ब्रैथवेट ने 29 ,कीरन पावेल ने 31 ,शिमरन हेटमेर ने 17 ,साई होप ने 29 और रोस्टेन चेज ने 60 रन बनाये। टीम के 183 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने से पहले चेज ने 129 गेंदों की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में 5 चौके लगाये। शेन डोवरिच 20 और कप्तान जैसन होल्डर 11 रन पर नाबाद रहे।   

यासिर शाह ने मेजबान टीम को शुरुआती तीन झटके दिए। उन्होंने ब्रैथवेट ,पावेल और हेटमेर के विकेट लिये। उनके अलावा मोहम्मद अब्बास ने 43 रन पर एक विकेट और अजहर अली ने 15 रन पर एक विकेट लिये। उल्लेखनीय है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News