चेका के नाबाद शतक ने विंडीज को उबारा

Monday, May 01, 2017 - 01:59 PM (IST)

बारबाडोस: रोस्टन चेका (नाबाद 131) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत से उबरते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सोमवार को 6 विकेट पर 286 रन बनाकर अपनी स्थिति को संभाल लिया। 

25 वर्षीय चेका ने करियर के दूसरे टेस्ट शतक से वेस्टइंडीज को यहां किंग्सटन ओवल में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 89 ओवर में 6 विकेट पर 286 तक पहुंचाया। उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर के साथ 7वें विकेट के लिये स्टंप्स तक 132 रन की अविजित साझेदारी भी की। होल्डर दूसरे छोर पर 58 रन बनाकर नाबाद हैं।  

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया लेकिन उसने केवल 37 रन जोड़कर ही अपने तीन बल्लेबाजों क्रेग ब्रेथवेट(09), शिमरोन हेत्माएर(एक) और शाई होप(5) के विकेट सस्ते में गंवा दिये। तीनों ही बल्लेबाज सीरीज में लगातार तीसरी बार फ्लॉप रहे। हालांकि फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज चेका ने ओपनिंग बल्लेबाज कीरोन पावेल(38) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच(29) के साथ 65 और क्रमश: 47 रन की साझेदारियां कीं। 
 

Advertising