विंडीज ने दूसरा वनडे जीता, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 03:52 PM (IST)

सेंट लूसिया: पहले वनडे की सनसनीखेज हार के बाद विंडीज ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और शाई होप (नाबाद 48) तथा एविन लुईस (33) की उपयोगी पारियों की बदौलत दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में मात्र 135 रन पर ही सिमट गया। विंडीज ने 39.2 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

होप ने 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली। लुईस ने 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाए। पिछले मैच में सात विकेट लेने वाले युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में भी 10 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। गुलबादिन नैब ने 15 रन पर दो और मोहम्मद नबी ने 33 रन पर एक विकेट हासिल किया।   

इससे पहले अफगानिस्तान ने गुलबादिन नैब (51) के उपयोगी अर्धशतक की बदौलत 135 रन ही बना सका। नैब ने 73 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के दम पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विंडीज की तरफ से शेनन गेब्रियल ने 25 रन पर दो विकेट, जैसन होल्डर ने 38 रन पर दो विकेट और एश्ले नर्स ने 33 रन दो विकेट लिये। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News