शतक से चूके मिस्बाह, पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 08:48 AM (IST)

जमैका: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 99) भले ही यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टैस्ट के चौथे दिन मात्र एक रन से अपने टैस्ट शतक से चूक गए हों लेकिन पाकिस्तान ने पहली पारी में 121 रन की बढ़त के बाद मेजबान टीम के दूसरी पारी में 93 रन पर 4 विकेट गिराकर मैच में अपनी जीत की संभावनाएं जिंदा रखी हैं।  

 पाकिस्तान की पहली पारी में कल के 5 रन पर नाबाद मिस्बाह ने सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 99 रन तक ले गये। वह दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन पर नाबाद रहते हुए अपने 11 वें टैस्ट शतक से चूक गए। पाकिस्तान की पहली पारी चायकाल से पहले 407 रन पर सिमट गई।  


मोहम्मद अब्बास एक रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए और दूसरे छोर पर खड़े मिस्बाह नाटकीय तरीके से अपने शतक से चूक गए। मिस्बाह ने 223 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अहमद ने 54 रन और असद शफीक ने 22 रन बनाए। शैनन गैब्रिएल को 92 और अल्जारी जोसेफ को 71 रन पर 3-3 विकेट मिले।   


वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में एक समय एक विकेट पर 72 रन बना लिये थे लेकिन अगले 17 रनों पर 3 विकेट और गंवाकर वह दिन की समाप्ति पर 93 रन पर 4 विकेट के स्कोर के साथ मुश्किल में फंस गई है। वह पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 28 रन पीछे है और उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने 14 ,कीरन पावेल ने 49 और शिमरोन हेटमेर ने 20 रनों को योगदान दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में गिरे सभी विकेट यासिर शाह ने लिए। यासिर ने मात्र 9 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News