मिस्बाह और होल्डर दिन-रात्रि टैस्ट से संतुष्ट

Tuesday, Oct 18, 2016 - 03:46 PM (IST)

दुबई: पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक और वैस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने पहले दिन-रात्रि टैस्ट मैच को लेकर संतोष व्यक्त किया है और इसे टैस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर कदम बताया है।  दोनों टीमों के बीच हुए इस दिन-रात्रि टैस्ट में पाकिस्तान ने 56 रन से जीत दर्ज की थी। मैच के बाद मिस्बाह ने इस मैच के आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और इसे टैस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा बताया।

उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा मैच था और टैस्ट क्रिकेट के लिए भी अच्छा था। हमें इस तरह के टैस्ट मैचों की जरूरत है और वैस्टइंडीज ने जिस तरह से जज्बा दिखाया वह भी काबिले तारीफ था। पाकिस्तानी कप्तान ने कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन ब्रावो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैस्टइंडीज ने मैच में टिकने और लडऩे का जज्बा दिखाया और इसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।

दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दुबई स्टेडियम में वैस्टइंडीज ने आखिरी दिन 109 ओवर तक बल्लेबाजी की। टैस्ट में यह किसी टीम की चौथी पारी में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी है। आखिरी बार यह रिकार्ड वैस्टइंडीज ने 1978 में भारत के खिलाफ कोलकाता में बनाया था। 

Advertising