भारत-वैस्टइंडीज टी20 मैच में बने यह 10 खास रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: एविन लुइस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) के तूफानी पारी के बाद आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी भारत को  ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकार्ड्स कायम किए।  
 
1.महेंद्र सिंह धौनी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड अॉस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था। सभी फॉरमैट को मिलाकर धोनी 325वां मैच था। 
 
2. केएल राहुल ने महज 46 गेंदों में शतक जड़ डाला। भारतीय क्रिकेट में राहुल का शतक सभी फॉरमेट में अब तक का सबसे तेज शतक है। राहुल के 100 रन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है।
 
3.स्टुअर्ट बिन्नी ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया था जिसमें उन्होंने 32 रन दिए। बिन्नी अब एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय बन गए हैं। 
 
4. भारत और वैस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी-20 मैच में कुल 32 छक्के पड़े, जो अब तक खेले गए किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा है।
 
5. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब दो ओपनिंग बल्लेबाजों ने एक ही इनिंग में 75+ रन बनाए हों। 
 
 
6.भारत और वैस्टइंडीज ने कुल 489 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अभी तक किसी भी टी-20 मैच में इतने रन नहीं बने हैं। 
 
7.इविन लुईस ने स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। टी-20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी वैस्टइंडीज के खिलाड़ी ने लगातार 5 छक्के लगाए हों।
 
8.वैस्टइंडीज ने 20 में से 19 ओवरों में कम से कम एक चौका जरूर लगाया। वर्ल्ड टी-20 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी वैस्टइंडीज ने ऐसा ही किया था।
 
9.जॉनसन चार्सल्स ने 20 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे, वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज वैस्टइंडियन बने। 
 
10.वैस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में 132 रन बनाए, जो टी-20 मैच में पहले 10 ओवर में सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था जिसने पहले 10 ओवर में 131 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News