वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा श्रीलंका ने जीती सीरीज

Thursday, Nov 05, 2015 - 11:29 AM (IST)

कोलंबो: ओपनर कुशल परेरा (99) और लाहिरु तिरिमाने (नाबाद 81) की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। 
 
बारिश की वजह से मैच को 38 ओवरों का कर दिया गया था जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37. 4 ओवर में 214 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने नौ गेंद शेष रहते 36. 3 ओवरों में ही 225 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।   
 
तिलकरत्ने दिलशान (17) के सुनील नारायण की गेंद पर बोल्ड होने के बाद कुशल परेरा और लाहिरु तिरिमाने ने दूसरे विकेट के लिये 156 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैन आफ द मैच रहे परेरा मात्र एक रन से शतक से चूक गए, तेज गेंदबाज रवि रामपाल की शॉर्ट गेंद को पुल करने के चक्कर में वह शार्ट फाइन लेग पर कार्लोस ब्राथवेट को कैच थमा बैठै। उन्होंने 92 गेंदों में छह चौके और 6 छक्के की मदद से 99 रनों की शानदार पारी खेली। 
 
 इसके बाद तिरिमाने (नाबाद 81) ने दिनेश चांडीमल (15) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका ने सीरीज का पहला मुकाबला भी एक विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा और अंतिम मैच खेला जाना अभी बाकी है लेकिन मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले ओपनर जॉनसन चार्ल्स (83) और कप्तान मार्लोन सैमुअल्स (63) के शानदार अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने 214 रनों का स्कोर बनाया। 27वें ओवर में वर्षा की बाधा आने के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 38 कर दी गई। वर्षा आने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन था। कैरेबिआई पारी 37.4 ओवर में 214 रन पर समाप्त हुई। 
Advertising