विंडीज की श्रीलंका पर विस्फोटक जीत

Thursday, Nov 17, 2016 - 08:44 AM (IST)

हरारे: जोनाथन कार्टर (54) के शानदार अर्धशतक के बाद शेनन ग्रैब्रिएल ,जैसन होल्डर और एश्ले नर्स की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वैस्टइंडीज ने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में श्रीलंका को बुधवार को 62 रन से पीट दिया।  वैस्टइंडीज ने हालांकि 49.2 ओवर में 227 रन बनाये लेकिन उसने श्रीलंका को 43.1 ओवर में 165 रन पर निपटा दिया। श्रीलंका की इस दौरे में यह पहली हार है। उसने इससे पहले जिम्बाब्वे से दोनों टेस्ट और इस सीरीज का पहला मैच जीता था।

वैस्टइंडीज की 2015 विश्वकप के बाद से विदेशी जमीन पर यह पहली जीत है। इस जीत का श्रेय 3 बल्लेबाजों को जाता है जिन्होंने कैरेबियाई टीम को 227 तक पहुंचाया। कार्टर ने 62 गेंदों पर 54 रन में दो चौके और दो छक्के ,शाई होप ने 81 गेंदों पर 47 रन में चार चौके और एक छक्का तथा रोवमैन पावेल ने 29 गेंदों पर 44 रन में दो चौके और 3 छक्के उड़ाये। श्रीलंका के लिए नुवान कुलशेखरा ,सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए।  

लक्ष्य का पीछा करते हुये श्रीलंकाई टीम अपने शीर्ष 3 बल्लेबाज मात्र 16 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। श्रीलंका के 6 विकेट तो 79 रन पर गिर गये थे। शेहान जयसूर्या ने 31 और सचित पतिराना ने 45 रन बनाकर श्रीलंका की हार को कुछ सम्मान दिया।  ग्रैब्रिएल ने 31 रन पर 3 विकेट ,नर्स ने 46 रन पर 3 विकेट और कप्तान जैसन होल्डर ने 8 ओवर में मात्र 16 रन देकर 2 विकेट लिए। होल्डर को उनकी कंजूसी भरी गेंदबाजी के लिये‘मैन आफ द मैच’का पुरस्कार मिला। वेस्टइंडीज को इस जीत से बोनस सहित पांच अंक हासिल हुये। 
 

Advertising